खेल शुल्क 20 तक जमा कराना अनिवार्य
खेल शुल्क 20 तक जमा कराना अनिवार्य
सोजत| ब्लॉकके अधीनस्थ समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सत्र 2017-18 को खेल शुल्क 20 अगस्त तक जमा कराना होगा। बीईईआे नाहरसिंह राठौड़ ने बताया कि समस्त निजी मान्यता प्रावि उप्रावि स्कूलों को इस सत्र का खेल शुल्क राउप्रावि गाडोलिया लौहार कॉलोनी में 20 अगस्त तक जमा कराना होगा।