सोजत | वरिष्ठनागरिक समिति के तत्वावधान में शनिवार को वरिष्ठ
सोजत | वरिष्ठनागरिक समिति के तत्वावधान में शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों के स्मार्ट कार्ड बनाने का शिविर रखा गया। जिसमें 265 नागरिकों ने स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन किया। डिपो की मुख्य प्रबंधक स्वाति मेहता वरिष्ठ नागरिक समिति के जिला उपाध्यक्ष रामलाल मोबारसा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में रोडवेज के गजेंद्रसिंह जैतावत की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न पत्रावलियों की जांच कर 265 परिवेदनाआें को स्मार्ट कार्ड के निर्माण के लिए चिन्हित किया गया।