विवाहिता की मौत के बाद दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

विवाहिता की मौत के बाद दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सोजत रोड | सोजतरोड थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई विवाहिता की मौत के मामले में परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी भूटाराम विश्नोई ने बताया कि सवराड़ निवासी धनकी प|ी भंवरनाथ की गुरूवार को तबीयत खराब होने पर सोजत रोड राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। शुक्रवार को जब विवाहिता के परिवार के सदस्य वहां पहुंचे तो उन्होंने उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अारोप लगाया और उसकी हत्या का अंदेशा जताया। उन्होंने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के अाधार पर विवाहित के ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शुक्रवार को समझाइश के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

post a comment