सोजत नगर पालिका में दिव्यांगों का नि:शुल्क चिह्निकरण कार्यक्रम शुरू

सोजत नगर पालिका में दिव्यांगों का नि:शुल्क चिह्निकरण कार्यक्रम शुरू

सोजत | पंडितदीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के तहत दिव्यांगों के ऑनलाइन पंजीयन के लिए गुरुवार से नगर पालिका में नि:शुल्क ई-मित्र कियोस्क शुरू कर दी गई है। अधिशाषी अधिकारी सोम मिश्रा ने बताया कि दिव्यांगजनों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआें से लाभान्वित करने के साथ उन्हें उपकरण वितरण करने के लिए राज्य सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के तहत ऑनलाइन दिव्यांगों के पंजीयन करने के लिए निर्देश दिए थे। इसके लिए पालिका द्वारा शनिवार तक नि:शुल्क रूप से दिव्यांगों का पंजीयन किया जाएगा। पहले दिन 11 लोगों के पंजीयन किए जा चुके हैं।

post a comment