एक शाम अचलेश्चर महादेव के नाम भजन संध्या में उमड़े श्रद्वालु
सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में हुआ रूद्राभिषेक
प्राचीनतीर्थ श्री निम्बेश्वर महादेव मंदिर के मे सावन के अंतिम सोमवार पूर्णिमा पर दिनभर श्रद्धालु शिव भक्तो की रेलमपेल लगी रही। निम्बेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष जगतसिंह राणावत के सान्निध्य मे चल रहे सावन महोत्सव का समापन आचार्य पंडित जब्बरदत्त विष्णु दत्त त्रिवेदी वैद पंडितों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना अभिषेक के बाद यजमानों द्वारा महायज्ञ मे पूर्णाहुति के साथ महोत्सव का समापन हुआ।
सोजतरोड | सावनके अंतिम सोमवार के अवसर पर क्षेत्रभर के शिवालयों में शिवभक्त उमड़ पड़े।समीप के सवराड़ स्थित शिवराजपुर महादेव, धुंधला स्थित मानकेश्वर महादेव, अरावली की वादियों में स्थित धारेश्वर महादेव, कस्बे के मुक्तेश्वर महादेव, मन कामेश्वर महादेव, टंकेश्वर महादेव, मार्कण्डेश्वर महादेव आदि शिवालयों में आकर्षक सजावट की गई।
घाणेराव/देसूरी|सावनमाह के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों का ताता लगा रहा। जहां पर भक्तों ने भोले बाबा की पूजा अर्चना कर भक्तों ने अपने परिवार की खुशहाली की दुआ मांगी।
आऊवा| स्थानीयग्राम में क्षेत्र का सबसे पुराना महाकामेश्वर महादेव मंदिर मे सावन के अंतिम सोमवार को महंत भैरुनाथ पंडित जितेन्द्र दवे के सानिध्य में श्रीमाली ब्राह्मण नवयुवक मण्डल ने मंत्रोच्चारण से अभिषेक किया।
अंतिमसावन सोमवार में गूंज उठे शिवाय बम बम की गूंज से : क्षेत्रके घोडावड़, बलाड़ा, बांजाकुडी, बलुंदा, बिरोल,ठाकरवास काणेचा अबुंजा सिमेंट का अंबेश्वर महादेव मंदिर सहित कई शिवालयों में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जवाली|स्थानीयज्वालेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार पूर्णिमा को शिवभक्तो की दर्शन के लिये दिन भर भीड़ रही, शिवजी की प्रतिमा का विशेष श्रंगार पूजा अर्चना की गई। पुजारी महेंद्र रावल ब्राहाण ने बताया की सोमवार को सावन के अंतिम दिन को लेकर दर्शन के लिये दिन भर शिवभक्तों का तांता लगा रहा।
जाडन|सावनमास के अंतिम सोमवार को जाडन के श्री अखाड़ा महादेव मन्दिर में जाडन, मठ, रनियाबेरा, भेरा बा की ढाणी, इंद्रानगर, पड़ासला तालका के सैकड़ों भक्तो ने महादेव को जल अभिषेक कर क्षेत्र में खुशहाली अच्छा फसलों की कामना की।
रानी|रानीनगर में आज सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर शिवालयों पर भक्तों तांता लगा रहा स्थानीय नर्बदेश्वर महादेव, मीठेश्वर महादेव, राणेश्वर महादेव, महा गोरी शंकर मंदिर में सवेरे से विधि विधान से पूजा अर्चना का आयोजन हुआ। लम्बे समय के बाद सावन के अंतिम सोमवार पर मानसून पुनः सक्रिय हुआ। दोपहर बाद तेज धीरे बारिश का दौर चलता रहा।
पिपलियाकलां| पिपलियाकलां में सावन का अंतिम सोमवार आज पूरे दिनभर शिव मंदिरों में भीड़ रही। वहीं भक्तों ने दूध जल से अभिषेक किया तथा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
चाणौद|कस्बेके के भुतेश्वर महादेव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को शिवालय में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शिवालय बम भोले, हर-हर महादेव की धुन में गूंजते रहे। वहीं पुजारी संतोष भारती ने बताया कि पंडित मुकेश व्यास के मंत्रोच्चार के साथ कुंवर महिराजसिंह ने रूद्राभिषेक किया।
हर हर महादेव से गुंजा अरावली
खिंवाड़ा.सावनमाह के अंतिम सोमवार को कस्बे सहित क्षेत्र के सभी शिवालय में भोले बाबा के दर्शन के लिए अलसुबह से ही भोले बाबा के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी अरावली के मेवी स्थित महादेव मंदिर में अलसुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई कस्बे के तकिया क्षेत्र में स्थित शिवालय में पंडित मदन ओझा राम लाल ओझा पुजारी हीरा लाल मेवाड़ा के सानिध्य में रुद्राभिषेक किया गया
सावन सोमवार को शिवालयों मे उमड़ी भक्तों की भीड़
जैतारण.सावन सोमवार को शिवालयों मे भक्तों की दिनभर भीड़ रही मन्दिरों मे भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक आदि से पूजा अर्चना की गई। शहर के शिव चोकी, कल्याणेश्वर महादेव, बागड़ा भोलेनाथ, कुड़की के नीलकंठ महादेव मन्दिर मे दिनभर भक्तों का सैलाब रहा।
शिवालयोंमें गूंजे जयकारे
कंटालिया. समीपके अरावली पहाडिय़ों धारेश्वर महादेव, कुण्डेश्वर महादेव, भंवरेश्वर महादेव,उमेश्वर महादेव,दूधालेश्वर महादेव सहित शिवालयों में सावन के अंतिम सोमवार को मेला सा माहौल देखने को मिला। मंदिर प्रांगण में दिनभर भक्तो के जाेर के जयकारों से मंदिर प्रांगण शिवमय सा हो गया।
सांडेराव. शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।
नोवी. महादेव का हुआ विशेष श्रृंगार