रोडवेज स्मार्ट कार्ड शिविर 12 को

रोडवेज स्मार्ट कार्ड शिविर 12 को

सोजत | वरिष्ठनागरिक समिति सोजत के तत्वावधान में 12 अगस्त शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्थानीय बस स्टैंड पर 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के स्मार्ट कार्ड बनाने का कैम्प आयोजित किया जायेगा। समिति के सुरेश आेझा हीरालाल आर्य ने बताया कि इच्छुक लोग अपने साथ फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईडी की प्रति साथ लेकर आए।

post a comment