चीनी वस्तुओं का करें बहिष्कार : आेझा
चीनी वस्तुओं का करें बहिष्कार : आेझा
सोजत
चीनके दोगलेपन को देखते हुए हमें चीन से निर्मित वस्तुओं के उपयोग पर रोक लगानी होगी। क्योंकि चीन भारत के लिए कभी भी भरोसेमंद नहीं हो सकता, इसके अलावा चीन पूरी दुनिया को एक बाजार की तरह देखता हैं और उसकी आकांक्षाएं बहुत बड़ी हैं इसलिए हमें उस देश में बनी वस्तुओं के उपयोग को देश में रोकना होगा। यह बात स्वदेशी जागरण प्रभारी सुरेश आेझा ने शनिवार को शहर के बालिका हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।