विधायक आगरी ने की जनसुनवाई

विधायक आगरी ने की जनसुनवाई

सोजत | क्षेत्रीयविधायक संजना आगरी ने शुक्रवार को विधायक निवास पर जनसुनवाई कर बारिश की अतिवृष्टि से हुए फसल नुकसान की किसानों से जानकारी लेकर गिरदावरी करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंचों पंसस ने आगरी को अवगत कराया कि गांवों में कई जगह बारिश के कारण फसलें चौपट हुई हैं जिनका मुआवजा दिलवाया जाना जरूरी हैं। इसके अलावा बारिश के कारण कई गांवों में कीचड़ अभी तक फैला हुआ हैं, ऐसे रास्तों पर पक्की रोड़ बनाना जरूरी हैं।

post a comment