31 अगस्त तक कराना ही होना पैन-आधार लिंक

31 अगस्त तक कराना ही होना पैन-आधार लिंक

सोजत| शहरके ऐसे आयकरदाता जिनके पैन कार्ड आधार से अभी लिंक नहीं हुए हैं उनके रिटर्न तो फाइल हो रहे हैं, लेकिन इन्हें सीबीडीटी द्वारा प्रोसेस में नहीं गिना जा रहा है। इस कारण इन्हें 31 अगस्त से पहले पैन कार्ड आधार से लिंक कराना ही होगा।

ऐसा नहीं कराने पर इन्हें दिक्कत हो सकती है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(सीबीडीटी) ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की ड्यू डेट 5 अगस्त कर दी है। यदि ऐसे आयकरदाता 31 अगस्त से पहले अपना आधार नंबर लिंक करा लेंगे, उनके रिटर्न प्रोसेस में ले लिए जाएंगे। 

post a comment