राष्ट्रीय पर्व में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें : चौधरी

राष्ट्रीय पर्व में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें : चौधरी

सोजत | एसडीएममुकेश चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम नागरिक उत्साह और उमंग के साथ कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इन पर्वों को औपचारिकता में मनाया जाना उचित नहीं है। इसलिए प्रयास करें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से आम नागरिक जुड़े। वे सोमवार को 15 अगस्त समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक समारोह में रोचकता अथवा नयापन नहीं लाया जाएगा, तब तक आम आदमी का जुड़ना मुश्किल है। गर्ल्स कॉलेज के संचालक हेरम्भ भारद्वाज ने गर्ल्स कॉलेज की बालिकाओं को भी परेड में शामिल होने की बात कहीं। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस की दोपहर प्रशासन नगर पालिका के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच के आयोजन पर भी सहमति बनी। बैठक में पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, डीएसपी भोमाराम, तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा अधिशाषी अधिकारी सोम मिश्रा ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस मौके कांग्रेस नेता पारस सोनी, बीईईओ नाहरसिंह राठौड़, एक्सईएन महेश व्यास, एईएन ओपी बामणिया, अमृतलाल जाटव, बीसीएमओ डॉ जस्साराम चौधरी, साहित्यकार वीरेंद्र लखावत आदि उपस्थित थे।

post a comment