जवाई बांध में पानी की आवक कम, अब भी 2 गेट खुले
जिलेमें सोमवार को दिनभर रिमझिम से मौसम खुशनुमा रहा। कम दबाव का क्षेत्र पाकिस्ता की तरफ जाने के बाद जिले में लो क्लाउड्स थे, जिन्हें अरब सागर से नमी मिली और दिन में कई बार रिमझिम बारिश हुई।
उमस भी नहीं थी। जिले के मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों से ही बदल गया था। उड़ीसा से छत्तीसगढ़ और वहां से मध्यप्रदेश होते हुए कम दबाव का क्षेत्र राजस्था की बढ़ा और इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से उठी नमी बादल राजस्थान की ओर बढ़े, उन्हें अरब सागर की तरफ से नमी मिलने से बारिश हुई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावनाएं बनीं और दो दिन बारिश भी हुई। फिर कम दबाव का क्षेत्र बाड़मेर, जैसलमेर होते हुए पाकिस्ता की तरफ बढ़ गया और तेज बारिश थम गई। मौसम विभाग के अनुसार अब जिले के अधिकांश हिस्सों को बारिश से राहत मिलेगी।
सोमवार को अधिकतम तापमान 28 न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
बारिश थमी, कई गांवों में अब भी भरा पानी
मारवाड़-गोडवाड़में सोमवार को बारिश का दौर तो थम गया, लेकिन पिछले एक सप्ताह तक लगातार हुई भारी बरसात से बाढ़ का पानी अब भी जमा हुआ है। जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है। जवाई बांध के दो गेट सोमवार को भी खुले रखे गए हैं, जिनसे छोड़ा गया पानी जवाई नदी में होता हुआ जालोर जिले में जा रहा है। इससे जवाई नदी उसकी सहायक नदियों में सोमवार को भी वेग से पानी बह रहा है।
सुमेरपुर. जवाई बांध को देखने उमड़े नगरवासी।