सोजत में मनाया दीपक तप उपवास महोत्सव
सोजत | शहरके आराधना भवन में रविवार को दीपक तप उपावास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैन साध्वी प्रफुल्लप्रभा वैराग्यपूर्णा जी मसा के सानिध्य में सामूहिक दीपक तप उपवास के तहत हर उम्र के श्रावकों ने उपवास कर अपनी श्रद्घा प्रकट की। इस अवसर पर दोनों साध्वियों ने उपवास रखने, श्रावकों को सयंम धैर्य पालन की सीख देते हुए दुनिया में प्रेमपूर्वक एक-दूसरे के साथ रहने का संदेश दिया। वहीं युवाआें को उन्होंने महावीर की तरह अपने जीवन को त्यागमय बनाने का आह्वान किया। इस मौके उपवास के लाभार्थी डॉ. नरपतराज मनीष कुमार कावेडिया रहे। सोमवार को पाश्र्वनाथ भगवान की निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा।