मेहंदी दलालों का धरना 27 वें दिन भी जारी

मेहंदी दलालों का धरना 27 वें दिन भी जारी

सोजत | मेहंदीपतो पर केन्द्र सरकार द्वारा 5 प्रतिशत जीएसटी लागू करने के विरोध में सोजत के मेहंदी दलालों की हड़ताल 27 वें दिन भी जारी रही। जीएसटी के कारण पिछले 26 दिन से मेहंदी के बोरो की कोई खरीद बिक्री नहीं हुई हैं, इससे मेहंदी का व्यापार बाधित होने लगा हैं। दलाल संघ के अध्यक्ष मदन छोटेवाला ने बताया कि मेहंदी पतो से जीएसटी हटाने को लेकर उन्‍होंने केन्द्रीय मंत्री पाली सांसद पीपी चौधरी से दिल्ली जाकर वार्ता की थी, जहां उन्‍होंने मेहंदी पतो को जीएसटी के दायरे से बहार रखने की मांग की, इस पर सांसद ने उन्हें इस बारे में कोई कोई रास्ता निकालने का आश्वासन दिया। उसी की उम्मीद में दलाल मेहंदी पतो से जीएसटी हटने के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। हमेशा किसानों और व्यापारियों से आबाद रहने वाली मेहंदी मण्डी इन दिनों वीरान पड़ी हैं और दलालों द्वारा मण्डी परिसर के बहार ही धरना शुरू कर दिया गया हैं।

post a comment