फोरलेन से बाढ़ में लोगों की जान खतरे में पड़ी तो प्रभारी मंत्री ने माना निर्माण के दौरान रही खामियां

फोरलेन से बाढ़ में लोगों की जान खतरे में पड़ी तो प्रभारी मंत्री ने माना निर्माण के दौरान रही खामियां

फोरलेननिर्माण के दौरान शहर समेत जिले में जो हालात हुए हैं उसके बाद अब पंचायतीराज प्रभारी मंत्री राजेंद्र राठौड़ भी मान रहे हैं कि निर्माण के दौरान अधिकारियों की ओर से बड़ी चूक हुई है और पानी निकासी के लिए परंपरागत संसाधनों से छेड़छाड़ की गई जिसकी वजह से यह हालात हुए हैं। हालांकि वह भी तब जब ढोला में बाढ़ के हालात हुए और इससे लोगों की जान पर बन आई। उन्होंने इस मसले पर कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा को संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देशित किया है कि निर्माणकर्ता कंपनी एलएंडटी इसमें दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ मामला भी दर्ज होगा। जिले में बाढ़ के हालातों पर प्रभारी मंत्री राजेंद्र राठौड़ से बातचीत

राठौड़ ने शहर के हालातों का लिया जायजा, पानी निकासी के लिए अलग से बनाएंगे नाला

इधर,शहर में भी फोरलेन निर्माण के दौरान ड्रेनेज सिस्टम की खामी की वजह से नयागांव समेत आसपास का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। इसको लेकर गुरुवार को प्रभारी मंत्री राजेंद्र राठौड़, विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोहरा, कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, एसडीएम सुमित्रा पारीक, आयुक्त इंद्रसिंह राठौड़ और एक्सईएन केपी व्यास ने नयागांव में जलभराव को लेकर रही समस्या को लेकर दौरा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी उन्हें इस समस्या से अवगत कराया। इस पर प्रभारी मंत्री राठौड़ ने अधिकारियों को पानी निकासी के लिए उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए।

post a comment