रीको की उदासीनता के कारण दुर्दशा का शिकार हुआ सोजत का औद्योगिक क्षेत्र

रीको की उदासीनता के कारण दुर्दशा का शिकार हुआ सोजत का औद्योगिक क्षेत्र

क्षेत्रकी आर्थिक जीवन रेखा मेहंदी के उत्पादन के लिए रीको द्वारा शहर में बनाए गए औद्योगिक क्षेत्र सड़क और पानी निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं। प्रशासनिक ढिलाई के कारण औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें नकारा हो चुकी हैं, वहीं बारिश के पानी के लिए बनाए गए नालों के गंदगी से डट जाने के कारण पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पानी का भराव हो गया हैं और हर तरफ भारी मात्रा में कीचड़ पसरा हुआ हैं। कई जगह तो इतना कीचड़ हैं कि आदमी पैदल अथवा बाइक लेकर तो निकल भी नहीं सकता। इंडस्ट्रीयल एरिये के खस्ता हाल को लेकर रीको अधिकारियों को कई बार लिखित अथवा मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई हैं।

दर्जनोंफैक्ट्रियां होती हैं संचालित : औद्योगिकक्षेत्र में मेहंदी प्रोडक्शन के लिए इस क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां संचालित हैं। इनमें से पहले फेज दूसरे फेज में रीको द्वारा बनाई गई सड़कें जगह-जगह से उखड़ चुकी हैं। इससे फैक्ट्रियों में आने जाने वाले हर वाहन चालक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। वहीं क्षेत्र में बारिश के पानी का निकास करने के लिए बनाया गया नाला कई महिनों से गंदगी से डटा हुआ हैं। इससे बारिश का पानी आगे बढ़ता ही नहीं और सारी पानी खाली पेड़ भू-खंडों में तालाब की तरह जमा हो जाता हैं। व्यवसायियों का कहना हैं कि जब भी अधिकारी आते हैं अथवा उनसे मिलने का मौका मिलता हैं तो उन्हें इन समस्याओं से अवगत कराया जाता हैं, लेकिन वो बार-बार आश्वासन देकर बात को आई गई कर देते हैं। इसके अलावा कई जगह पर रात्रि के समय बिजली गुल रहती हैं, इससे भी आवागमन में काफी दुविधा होती हैं।

इस वित्तीय वर्ष में बन जायेगी सड़कें

^सोजतके औद्योगिक क्षेत्र के तीसरे फेज में पक्की सड़क फिलहाल नहीं हैं, इसके लिए मेहनत के बाद करीब सवा करोड़ का बजट स्वीकृत हो चुका हैं। जल्दी ही प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी होते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी और कुछ ही महिनों बाद सड़कों का निर्माण करवा दिया जायेगा। बारिश के पानी की निकासी के लिए नालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। पार्क के निर्माण के लिए भी लगातार उच्चाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। -ए.के. सक्सेना, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक, रीको पाली

^बारिशके दिनों में खस्ता हाल सड़कों कीचड़ के कारण उद्यमियों को आवागमन के लिए खासी परेशानी होती हैं। खराब रास्ते के कारण बैलगाड़ी वाले मेहंदी के बोरो को फैक्ट्री में लाने से कतराते हैं, ऐसे में प्रतिष्ठान का काम-काज प्रभावित होता हैं। औद्योगिक क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर रीको के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका हैं। रीको की जिम्मेदारी भी हैं कि वह उद्यमियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवायें। -श्यामसुन्दर माहेश्वरी, मेहंदी उद्यमी, सोजत

तीसरे चरण के लिए अभी तक नहीं बनी सड़क

यहांका औद्योगिक क्षेत्र तीन चरणों में विभाजित हैं, कुछ वर्ष पहले यहां पर रीको द्वारा तीसरा चरण के लिए प्लाट काटे गए। व्यापारियों ने फैक्ट्रियां भी बना दी लेकिन आज तक रीको वहां पर सड़क तक नहीं बना पाया। इसमें कच्चा रास्ता होने के कारण रेत जमा रहती है, जब बारिश होती हैं तो यह रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दिल हो जाता हैं। ऐसे में कृषि मण्डी से बैल गाड़ी में मेहंदी बोरे भरकर फैक्ट्रियों में ले जाने वाले मजदूरों के लिए माल पहुंचाना चुनौती भरा रहता हैं।

पार्कके लिए छोड़ी जमीन, आज तक नहीं बना

रीकोने औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के हिसाब से पार्क के लिए जमीन छोड़ रखी हैं। इसके लिए बाकायदा उसके नक्शे में पार्क का इन्द्राज है, लेकिन आज यह जगह कीचड़ में बदल चुकी हैं। अगर यह पार्क बन जाए तो दोनों तरफ की पक्की सड़कें बनाने का भी रास्ता साफ हो जायेगा। कई बार अधिकारियों को पार्क के डवलपमेंट लिए कहा गया, लेकिन आज दिन तक इस बात पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

post a comment