मुरडावा में आम रास्ते से हटाया अतिक्रमण

मुरडावा में आम रास्ते से हटाया अतिक्रमण

सोजत | समीपवर्तीचंडावल स्टेशन ग्राम पंचायत के मुरडावा ग्राम में पिछले लम्बे समय से आम रास्ते पर छह लोगों द्वारा अतिक्रमण करने पर प्रशासन द्वारा लोकायुक्त के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाया गया।

को ध्वस्त कर आम रास्ते को बहाल किया।  सोजत तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा नायब तहसीलदार ढलाराम बगड़ी एसएचआे बाघसिंह की उपस्थिति में पुलिस कर्मी के जाप्ते के बीच 6 लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बहाल कर आम रास्ते को सुचारू किया गया।

post a comment