जिले में 20 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खुलेंगे

जिले में 20 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खुलेंगे

पाली | पशुपालनविभाग द्वारा पाली जिले में विधानसभावार 20 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। पशुपालन विभाग पाली के संयुक्त निदेशक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में हेमावास, पोमावा, बलवना एवं चांचोडी में नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार सोजत में सांड़िया, जैतारण में आगेवा, कालबकलां, बिरांटिया खुर्द, बाली में फालना गांव, कायेलवाव, खिमेल, पीपला, मालनु, जूणा, मारवाड़ जंक्शन में सिरियारी, सारण, सिनला, निंबली मांडा, चिरपटिया एवं पाली विधानसभा क्षेत्र में जैतपुरा में नया पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

post a comment