पोल से टकराया टैंकर, खलासी शीशा तोड़ते हुए हाईवे के पास बने गड्डे में गिरा, मौत

पोल से टकराया टैंकर, खलासी शीशा तोड़ते हुए हाईवे के पास बने गड्डे में गिरा, मौत

पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां बने पानी के गड्डे में शव तैरता मिला

पाली| बागावासगांव के पास फोरलेन पर सोमवार रात्रि हाईवे की साइड में खड़े पोल से दूध का टैंकर टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर में बैठा खलासी गाड़ी के शीशे को तोड़ता हुआ हाईवे के पास बने पानी के खड्डे में जा गिरा। इस दौरान उसे गहरी चोट आने के कारण वह पानी से बाहर नहीं सका उसकी मौत हो गई। वहीं चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सोजत सीआई सवाईसिंह सोढ़ा ने बताया कि सोमवार रात्रि एक दूध का टैंकर दूध खाली करके फरीदाबाद से पालनपुर जा रहा था। इस दौरान बागावास ग्राम के पास फोरलेन पर साइड में लगे पोल से वह टकरा गया।

टक्करके बाद पास में कैबिन में बैठा खलासी बहादुर पुत्र बैंकुठ यादव निवासी टार जिला बनारस की मौत हो गई। वहीं चालक विजय पुत्र लाल बहादुर यादव बनारस गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक अशोकसिंह चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।

बागावास के पास हुआ था हादसा चालक को होश आने पर खलासी का चला पता

दुर्घटनासोमवार देर रात्रि हुई थी, जिसमें टैंंकर चालक गंभीर रूप से चोटिल होने से बेहोश हो गया था। पुलिस ने खलासी अथवा अन्य चालक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने से पता नहीं चल पाया। पुलिस को इस बात की भी आशंका थी कि खलासी घटना के बाद भाग गया हो। लेकिन अस्पताल में मंगलवार को सुबह जब चालक विजय को होश आया तो उन्होंने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि उसके साथ बहादुर नाम के खलासी होने की बात कहीं। इस खुलासे के बाद पुलिस वापस मौके पर पहुंची तो वहां पर बने पानी के खड्डे में खलासी का शव तैर रहा था। पुलिस ने शव को उसे सोजत मोर्चरी में रखवाया, जिसका पोस्टमार्टम करवा दिया है।

post a comment