सोजत में बारिश की कामना को लेकर निकाला जुलूस

मोटरवाहन एसोसिएशन सोजत द्वारा रविवार को बारिश की कामना को लेकर शहर में जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। जुलूस में हाथी, घोड़ा गेर नृत्य मुख्य आकर्षक का केंद्र रहा। जुलूस स्थानीय काला गोरा भैरवनाथ मंदिर से रवाना हुआ जो विभिन्न मार्गों से होकर मां चामुंडा की भाखरी पर जाकर विसर्जित हुआ। इस मौके पर सब्जी मंडी में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से मोटर वाहन एसोसिएशन का स्वागत किया गया।