चिकित्सा शिविर में की 100 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

सोजत रोड | समीपके सिसरवादा स्थित केसरिया कंवर मंदिर में रविवार को एंजन कंवर एवं कप्तान कुंदनसिंह राठौड़ की स्मृति में नि:शुल्क बाल एवं शिशु रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. राजेंद्रसिंह राठौड़ ने सौ बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार परामर्श दिया।