सोजत में मास परायण रामायण पाठ कल से

सोजत में मास परायण रामायण पाठ कल से

सोजत | शहरके चारभुजा मंदिर में सोमवार से एक माह के लिए रामायण के पाठ का सामूहिक वाचन किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के प्रहलाददास अग्रवाल पुजारी ओमनारायण पाराशर ने बताया कि सोमवार से प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे तक मास परायण के लिए सामूहिक रूप से रामायण का पाठ किया जाएगा।

post a comment