रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति, मीरा कुमार को भारी अंतर से हराया

रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति, मीरा कुमार को भारी अंतर से हराया

रायसीना हिल्स की रेस उम्मीद के मुताबिक रामनाथ कोविंद जीत गए हैं। एनडीए उम्मीदवार कोविंद 65.65 फीसदी वोट के साथ देश के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 34.35 फीसदी वोट मिले। कोविंद 25 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जीत के बाद रामनाथ कोविंद को बधाई दी है।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान में रामनाथ कोविंद को कुल 7,02,044 वोट मिले, वहीं मीरा कुमार को 3,67,314 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी को 7,13,763 और विपक्षी उम्मीदवार पीए संगमा को 3,15,987 वोट मिले थे।

post a comment