ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कांग्रेस के जिला सचिव को हटाया

ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कांग्रेस के जिला सचिव को हटाया

जिलाकांग्रेस के वाट्स एप ग्रुप पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव गौतमचंद सिंघाडिय़ा को कांग्रेस ने पद से हटा दिया है। सोजत निवासी सिंघाडिय़ा रिटायर बैंक अधिकारी हैं, जिन्होंने चार दिन पहले ब्राह्मण समाज को लेकर जिला कांग्रेस के वाट्स एप ग्रुप पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका जोरदार विरोध हुआ था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सिंघाडिय़ा को जिला कांग्रेस के सचिव पद से पदमुक्त किया गया है। इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जब्बरसिंह राजपुरोहित ने दलित वर्ग पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर बुधवार को सफाई देते हुए कहा कि उनका मोबाइल खो गया था, जिससे शरारती तत्वों ने साजिश के तहत दलित वर्ग के खिलाफ मेरे नाम से सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी से इंकार करते हुए मैंने अपने जीवन में सदैव सभी जाति, धर्म वर्ग का सम्मान किया है। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव गौतम सिंघाडिय़ा की ओर से ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक मैसेज वाट्स एप पर पोस्ट किया था। सिंघाडिय़ा की इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस में बवाल थमा नहीं था कि सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष जब्बरसिंह राजपुरोहित ने दलित वर्ग पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट कर दी।

post a comment