केन्द्रीय मंत्री चौधरी से दिल्ली जाकर मिले मेहंदी दलाल

केन्द्रीय मंत्री चौधरी से दिल्ली जाकर मिले मेहंदी दलाल

मेहंदीपत्तों पर जीएसटी काउंसिल द्वारा 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने के विरोध में 18 दिनों से हड़ताल पर चल रहे मेहंदी दलाल सोमवार को दिल्ली जाकर पाली सांसद केन्द्रीय मंत्री विधि एवं न्याय राज्य मंत्री पीपी चौधरी से मुलाकात कर मेहंदी पत्तों से जीएसटी हटाने की मांग की। मेहंदी दलाल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन छोटेवाला दलाल लक्ष्मणराम गहलोत की अगुवाई में केन्द्रीय मंत्री चौधरी से वार्ता कर निवेदन किया कि मेहंदी की फसल एक प्राकृतिक फसल हैं , जो पूर्ण रूप से बारिश मौसम पर निर्भर हैं। मेहंदी से सोजत क्षेत्र के हजारों परिवारों की रोजी – रोटी चलती हैं। ऐसे में मेहंदी पत्तों पर जीएसटी लगाया गया तो इससे मेहंदी व्यवसाय से जुड़े लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस पर मंत्री चौधरी ने उनकी बात को ध्यान से सुनकर उनकी मांग को मजबूती के साथ सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

post a comment