रीट के माध्यम से पहली भर्ती में चयनित 151 में से पहले दिन 101 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच
रीटके माध्यम से पहली बार राज्य सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती के बाद जिले को मिले 151 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच का कार्य शुक्रवार को बालिया स्कूल में शुरु हुआ। एडीईओ प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि डीईओ प्राथमिक गोरधनलाल सुथार के नेतृत्व में पहले 151 में से 101 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की गई। शेष रहे शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच शनिवार को की जाएंगी। इसके लिए तीन टीमों की गठन किया गया। इसमें मारवाड़ जंक्शन बीईईओ जवरीमल वर्मा, सोजत बीईईओ नाहरसिंह सुमेरपुर बीईईओ पर्वतसिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। राज्य में लेवल-1 के 6 हजार 299 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। साथ ही 15 जुलाई से पहले शिक्षकों को स्कूलों आवंटन कर दिया जाएगा। पिछली सरकार के समय आरटेट के आयोजन के बाद शिक्षक भर्ती आयोजित की जाती थी, लेकिन यह मामला इतना फंस गया कि आरटेट के आधार संबंधित अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों में छूट मिलती गई। अब वर्तमान सरकार द्वारा सिर्फ रीट के आधार पर ही शिक्षक भर्ती का निर्णय लिया गया। आरटेट 2011, 2012 रीट 2015 के अंकों में से सबसे अधिक
अंकोंको शामिल कर राज्य स्तरीय मेरिट तैयार की गई है। गौरतलब है कि 7 फरवरी 2015 को रीट के आयोजन होने के बाद से शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगार इंतजार कर रहे थे।
नियुक्ति जिला परिषद से, रिक्त पद शाला दर्शन से
रीटके बाद शिक्षकों को नियुक्ति जिला परिषद के माध्यम से दी जाएंगी। जिला परिषद से ही इन शिक्षकों को ब्लॉक स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। इसमें शाला दर्शन के रिक्त पदों की लिस्ट जारी होगी। इसी के माध्यम से इन शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी। काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी। शाला दर्शन के अनुसार ही रिक्त पद दर्शाएं जाएंगे।
राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर जिले को मिले 151 शिक्षक
आरटेट2011, 2012 रीट 2015 के अंकों के आधार शिक्षक भर्ती के लिए राज्य स्तरीय मेरिट बनाई गई है। इसमें तीनों परीक्षाओं के अधिकतम अंकों को शामिल करके जिला स्तरीय मेरिट नहीं बनाकर राज्य स्तरीय मेरिट बनाई गई है। इस राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर पाली जिले को लेवल-1 के 151 शिक्षक मिले है।
शिक्षक भर्ती