कॉलेज में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ाने की मांग
अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंप कर राजकीय महाविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की गई है।
नगर मंत्री नितेश टांक कॉलेज ईकार्इ अध्यक्ष मोहित सांखला की अगुवाई में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि इन दिनों पटवारी सहित राजस्वकर्मियों की हड़ताल चल रही है। इससे विद्यार्थियों के जाति मूल निवास जैसे आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं अंतिम तिथि 23 जून रखी गई है। इससे कई विद्यार्थी आवेदन से वंचित रह जाएंगे। छात्रों ने मांग की कि प्रवेश के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए।