सोजत सीआई सवाईसिंह सोढ़ा ने पदभार संभाला
सोजत| सीआईसवाईसिंह सोढ़ा ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाना है। इसके अलावा शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों से भी कड़ाई से निपटा जाएगा। पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर तरीके से चलाने के लिए प्रत्येक शहरवासी का सहयोग अपेक्षित है। किसी भी तरह के विवाद के बढ़ने से पूर्व जिम्मेदार व्यक्ति पुलिस को सूचना देता है तो इससे बड़े विवाद से बचा जा सकता है। सोढ़ा ने यह बात शनिवार को अपने कार्यभार ग्रहण के दौरान व्यक्त की। वे 1999 बैच के सब इंस्पेक्टर है। इसी वर्ष उनकी सीआई के पद पर पदोन्नति हुई है।
मूलरूप से बाड़मेर वर्तमान बीकानेर निवासी सोढ़ा सीआई के रूप में पदोन्नत होने के बाद सोजत उनका इंस्पेक्टर के रूप में पहला थाना होगा।