कार लूट के आरोपी को जेल भेजा
सादड़ी | जयपुरसे किराए पर कार लेने के बाद चालक को परशुराम रोड पर लूटने के मामले में एक और आरोपी को जेल भेजा है। पुलिस थाना अधिकारी हरचंद देवासी ने बताया के इन्दाराम पुत्र जगदीश बावरी निवासी कुमरीया बेरा सोजतसिटी को उसके घर से गिरफ्तार किया था जिसको शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।