तेज धूप में प्लेटफार्म पर खड़े रहने को मजबूर यात्री

तेज धूप में प्लेटफार्म पर खड़े रहने को मजबूर यात्री

प्लेटफार्म दो पर छाया के लिए टीनशेड नहीं, पेयजल के लिए भी इधर-उधर भटकते है यात्री

न्यूज | सोजत रोड

डेढ़माह से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर पैसेंजर ट्रेन के नियमित आवागमन के बावजूद रेलवे प्रशासन यात्रियों के लिए पानी और छाया की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। यात्री भरी दोपहर में धूप में खड़े रहने को मजबूर है। यात्रियों के लिए छाया, पानी शौचालय का कोई बंदोबस्त इस प्लेटफॉर्म पर नहीं है। यात्री ट्रेन के इंतजार में छाया के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते है। रेलवे लाईन के दोहरीकरण के बाद 28 अप्रैल से अजमेर की तरफ से आने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म दो पर ही आती है।अधिकांश यात्री गाडिया दोपहर के समय है।यात्री मजबूरी में तेज धूप के बीच खड़े रह कर पसीने से लथपथ हो रहे है।

जान जोखिम में डाल कर प्लेटफार्म दो पर जाने की मजबूरी

प्लेटफार्मएक से दो पर जाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म के मुहाने पर एक फुटब्रिज बना रखा है। मुख्य दरवाजे प्लेटफार्म के मध्य से दूरी के कारण अधिकांश यात्री इस फुटब्रिज का उपयोग नहीं कर रहे है। जिसके चलते फुटब्रिज यात्रियों के लिए नकारा साबित हो रहा है।अधिकांश यात्री रेलवे नियमों की अवहेलना करते हुए रेलवे पटरियों के ऊपर से आवागमन करने को मजबूर है।

वृद्ध,दिव्यांग यात्री लगेज ले जाने के लिए कोई मार्ग नहीं

व्हीलचेयर पर वृद्ध, दिव्यांग यात्री को ले जाने ट्रॉली में लगेज ले जाने के लिए प्लेटफार्म एक से दो पर जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है।ऐसे में वृद्वजनों को लाने ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यही हालात लगेज के दौरान भी देखने को मिल रहा है।

प्लेटफार्म दो पर नहीं है टीन शेड

करीबएक किलोमीटर लम्बे प्लेटफार्म दो पर यात्रियों के खड़े रहने के स्थान पर टीन शेड लगा हुआ नहीं है। आरक्षित अनारक्षित कोच के लिए यात्री को उसी स्थान पर खड़ा रहना पड़ता है। ऐसे में चिलचिलाती धूप में बुजुर्ग, महिला, बच्चों सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है।

post a comment