हाईवे की सर्विस रोड का अधूरा काम दिसंबर तक पूरा करने के दिए निर्देश

हाईवे की सर्विस रोड का अधूरा काम दिसंबर तक पूरा करने के दिए निर्देश

कलेक्टरसुधीर कुमार शर्मा ने एलएंडटी एनएचएआई के अधिकारियों को नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड का कार्य दिसंबर तक पूर्ण करने को कहा है। बुधवार को एनएचएआई के पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि नेशनल स्टेट हाईवे के पास सर्विस रोड के बकाया कार्य तुरंत पूरे करवा लिए जाएं, अगर इसमें किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका संबंधित अधिकारियों से मिलकर तुरंत निपटारा कर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना चाहिए। साथ ही सभी विभाग एवं सड़क निर्माण कंपनी के पदाधिकारी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम भागीरथ विश्नोई ने जिले में नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, पेयजल बिजली व्यवस्था तथा पाली शहर में वर्षा ऋतु में पानी के बहाव के बारे में जानकारी दी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

सड़कके आस पास पाइपलाइन ठीक रखने के दिए निर्देश : बैठकमें कलेक्टर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सड़क के आस-पास पाइपलाइन ठीक रखने और ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं होने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान अगर किसी प्रकार से पाइपलाइन को क्षति पहुंची हो तो सड़क निर्माता से उसे दुरूस्त करवाने, बर-बिलाड़ा-जोधपुर सड़क के आस-पास पाइपलाइन को दुरुस्त रखने, सोजत, चंडावल रायपुर में पाइपलाइन सड़क से क्रॉस कर रही है तो उस पर भी निगरानी की हिदायत दी। सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन टूटती है तो उसके मरम्मत की जिम्मेदारी सड़क निर्माता कंपनी की है। उनसे पाइपलाइन ठीक करवाने का कार्य शीघ्रता करवाने और 20 जून तक सभी पाइपलाइन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जलदाय विभाग एसई नीरज माथुर जिले में पेयजल की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

सोजतके पास सर्विस रोड का 1.09 किमी तक पूरा हुआ काम : बैठकमें एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सोजत के पास सर्विस रोड 1.09 किलोमीटर पूरा हो गया है, वहीं शेष 400 मीटर का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। केनपुरा जाडन के सर्विस लाइन का कार्य शीघ्र पूरा होगा। सड़क के बीच पौधरोपण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि सोजत, बागावास मंडली सड़क के पास अतिक्रमण हटाने अन्य बाधाओं को दूर करने का अनुरोध किया।

post a comment