नगर पालिका में सफाई कर्मियों की भर्ती करने की मांग

नगर पालिका में सफाई कर्मियों की भर्ती करने की मांग

अखिलभारतीय वाल्मिकी महासभा के तत्वावधान में बुधवार को वाल्मिकी समाज के लोगों ने अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सोजत क्षेत्र में जन संख्या के अनुपात में सफाई कर्मियों को भर्ती करने की मांग की। समाज के किशोर ढंजा पूनम चांगरा की अगुवाई में ईआे सोम मिश्रा को सौंपे ज्ञापन में उन्‍होंने बताया कि सोजत शहर की आबादी लगातार बढ़ रही हैं और उसके अनुपात में दर्जनों पद सफाई कर्मियों के खाली हैं, ऐसे में नगर की साफ-सफाई समुचित तरीके से नहीं हो पाती। इस कमी को दूर करने के लिए नए सिरे से सफाई कर्मियों की भर्ती करना जरूरी हैं।

post a comment