भारत संचार की टेलीफोन अदालत कल सोजत में

भारत संचार की टेलीफोन अदालत कल सोजत में

सोजत| भारतसंचार निगम लिमिटेड की लैंडलाइन सेवाओं की शिकायतों अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए बुधवार को सवेरे 11 बजे स्थानीय कार्यालय में टेलीफोन अदालत का आयोजन होगा। यह जानकारी उप मंडल अभियंता बीएल सीरवी ने दी।

बताया कि इसके लिए उपभोक्ता मंगलवार को दो प्रतियों में अपनी शिकायत लिखित रूप में दस्तावेजों के साथ मंडल कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

post a comment