साेजत में पानी निकासी के लिए बनेगा अस्थायी नाला

साेजत में पानी निकासी के लिए बनेगा अस्थायी नाला

आगामीमानसून सीजन को देखते हुए अतिवृष्टि के हालातों से निपटने के लिए शनिवार को एसडीएम मुकेश चौधरी डीएसपी भोमाराम के सान्निध्य में बैठक हुई। बैठक में कंटिजेंसी प्लान तैयार किया गया। जिसमें संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों द्वारा अब तक की तैयारियों के बारे में अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की।

शहरमें 3 जगह कंट्रोल रूम स्थापित

बैठकके दौरान एसडीएम चौधरी ने सर्वप्रथम जलसंसाधन विभाग के एईएन मदनसिंह जैतावत से यहां के बांधों की स्थिति नदी – नालों की स्थिति के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने बांधों विभिन्न रपटों की जानकारी दी। इस दौरान पोटलिया बांध के कमजोर होने की बात सामने आने पर वहां पर रेत के कट्टों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एसडीएम ने आपसी चर्चा के बाद मानसून सीजन में तीन जगह कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया। पहला नगर पालिका, दूसरा पंचायत समिति तीसरा तहसील में स्थापित किया जाएगा। कंट्रोल रूम पर 24 घंटे मैन पॉवर के साथ दूरसंचार कनेक्टीविटी की मजबूत व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा गोताखोरों की पुरानी लिस्ट को भी अपडेट कर उन्हें प्रशासन को जरूरत पड़ने पर तुरंत उपलब्ध रहने का निवेदन किया गया।

post a comment