बगड़ीनगर अस्पताल में एसडीएम चौधरी ने की मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक स्थगित
बगड़ी नगर. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र का जायजा लेते एसडीएम मुकेश चौधरी।
कस्बेके दौरे पर आए एसडीएम मुकेश चौधरी ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र में आयोजित मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने अस्पताल का जायजा लेते हुए रोगी वार्ड एवं अन्य प्रभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी एस.पी विश्नोई के समक्ष असंतोष जाहिर करते हुए मरीजों के महिला पुरुष वार्डोे काे अलग करने, साफ-सफाई एवं रखरखाव, पेयजल के खराब उपकरणों, मरीजों के परिजनों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहींं होने से नाराजगी जताई। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि युधिष्ठर शर्मा कालूराम मेवाड़ा ने 108 एंबुलेस हेतु एसडीएम को अवगत करवाया, जिसको लेकर उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी पाली से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने एक पखवाड़े में 108 वाहन की स्थानीय चिकित्सालय में तैनातगी करवाने का आश्वासन दिया। सरपंच ने एएनएम के रिक्त पदों को लेकर एसडीएम के समक्ष विरोध दर्ज करवाकर शीघ्र पद भरवाने की मांग की।
सुधारके निर्देश दिए हैं
^एसडीएमने कुछ बिंदुआें को लेकर सुधार के लिए निर्देश दिए हैं। उनकी पालना जल्द ही की जाएगी। स्टाफ की कमी के कारण अस्पताल के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी हम बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। -डॉ.एस.पी.विश्नोई, चिकित्सा प्रभारी रासास्वा केंद्र, बगड़ी
^अस्पतालमें कुछ मामलों में व्यवस्थाए सही नहीं पाई गई, जिसको सुधारने हेतु कहा है। अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। -मुकेशचौधरी, एसडीएम, सोजत