सोजत जैतारण पिपलिया कलां में तेज बारिश
सोजत-जैतारण-पिपलिया कलां | जिलेमें गुरुवार को कई स्थानों पर तेज बारिश हुई। सोजत में दोपहर को हुई बारिश व् देर रात रुक रुक कर हुई तेज बारिश | जैतारण में दोपहर को हुई बारिश से कई जगह चौराहे जलमग्न हो गए। शहर में पानी निकासी नहीं होने के कारण कई जगह पानी भर गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से बिजलीघर चौराहा, गौशाला, झूझंडा मार्ग, फौजी चौराहा के पास भाटी चौराहा आदि क्षेत्र में बरसाती पानी से सड़के चौराहे जलमग्न हो गए। वहीं पिपलिया कलां सहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर 12 बजे मौसम बदला और एक घंटे तक जमकर तेज बारिश हुई। क्षेत्र में बारिश होने से सड़कों पर पानी जमा हो गया।
आगेक्या
मौसमविशेषज्ञ गोरधनसिंह ने बताया कि जिले में अगले कुछ दिनों मेंं खंड-खंड बारिश अंधड़ आने की संभावना है। शुक्रवार को 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी आर्द्रता 51 प्रतिशत रहेगी।
रायपुरमारवाड़ | नगरसहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए रहे। सुबह 11.30 बजे तेज गर्जन के सात बूंदाबांदी शुरू हुई, जो तीन घंटे तक रुक-रुक कर जारी रही। इसके कारण सड़कें गिली हो गई। क्षेत्र में बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।