जल स्वावलंबन में 1100 से अधिक अधूरे कार्य

जल स्वावलंबन में 1100 से अधिक अधूरे कार्य

मुख्यमंत्रीजन स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण के तहत अधूरे पड़े 1100 से अधिक कार्यों को 23 दिन में पूरा करने के लिए पंचायतीराज मंत्री प्रभारी मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अल्टीमेटम दिया है। इतना ही नहीं बातों-बातों में उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जिले में पहले चरण की तरह तो काम हो रहा है और ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के दूसरे चरण को लेकर जिला परिषद सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में दूसरे चरण के तहत 10 ब्लाॅक की 53 ग्राम पंचायत के 102 गांवों का चयन किया गया है। जिसमें 4090 कार्यों में से केवल 2802 काम ही पूरे हुए हैं, वहीं 1112 काम अभी भी चल रहे हैं। इस पर मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने अधिकारियों और जनप्रतनिधियों को पाबंद किया कि उन्हें 30 जून से पहले यह पूरे काम करने होंगे। इसके साथ ही 5 जून से 9 जून तक इस अभियान के लिए चलाए जा रहे विशेष सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता अभियान का भी आयोजन करना होगा। जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को भी सहयोग कर श्रमदान करना होगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख पेमाराम सिरवी, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, सोजत विधायक संजना आगरी, कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, एसपी दीपक भार्गव और जिला परिषद

अभियान पर नाराजगी, बोले- पहले की तुलना में कम काम

बैठकमें मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन को लेकर होने वाले जागरूकता अभियान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पहले की तुलना में कम काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार तो अभियान से जुड़े रथ दिख रहे हैं और ही जो कार्यक्रम होने चाहिए थे वह हुए, जबकि सरकार की ओर से आईईसी के तहत इस बार पहले की तुलना में ज्यादा बजट दिया है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को स्टूडेंट, महिला और कम्यूनिटी रैली निकालने और सरपंचों और प्रधान को भी इस अभियान के तहत एक-एक गांव गोद लेकर वहां श्रमदान करवाने के साथ सभी को इस अभियान से जोड़ने की अपील।

मंत्री ने सीएसआर के तहत योगदान देने वाले भामाशाहों को किया सम्मानित

जलसंसाधन विभाग के एसई प्रताप सिंह चावड़ा जिले के पहले अधिकारी है जिन्होंने इस अभियान के लिए 51 हजार रुपए दिए हैं। उन्होंने इस अभियान से प्रेरित होकर अपने वेतन में से यह राशि जिला प्रशासन को दी थी। इस पर पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ और कलेक्टर सुधीर शर्मा की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। इसके अलावा जवाली गांव के जुगराज, मदनराज जैन, खीमराज गांधी, माणिक लाल एमशाह,मूलसिंह उदयसिंह राठी, डिस्ट्रिक्ट क्लब, मंगलाराम गुर्जर, लांबिया सरपंच प्रताप सिंह, बाली सरपंच मनोहर, बाबूलाल, देवी बाई, श्री सीमेंट, अंबूजा सीमेंट, सूर्या एसोसिएट, आशा महेश चंडक, देवीलाल सोनी, गिरधर अौर बख्ताराम चौधरी को अभियान के तहत सहयोग करने और राशि देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बैठक के बाद जिला प्रमुख के चैंबर में पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत

बैठकसमाप्त होते ही प्रभारी मंत्री राजेंद्र राठौड़ जिला प्रमुख पेमाराम चौधरी के चैंबर में पहुंचे और वहां पार्टी पदाधिकारियों से करीब 15 मिनट तक गुप्त मंत्रणा की। इससे पूर्व उन्होंने पेमाराम चौधरी से भी अकेले में बातचीत की। इसके बाद वहीं पर उन्होंने फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।

प्रथम रहने वाली पंचायत को विकास कार्य के लिए मिलेंगे 1 करोड़, मंत्री ने की घोषणा

पौधरोपणके लिए बैठक में पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने सर्वाधिक पौधरोपण करने वाली पंचायत को विकास कार्यो के लिए 1 करोड़ देने की घोषणा की है। इसके पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता होगी। दूसरे स्थान पर रहने वाली दो ग्राम पंचायतों को 50-50 लाख रुपए मिलेंगे।

post a comment