भागवत में सुनाया समुंद्र मंथन का प्रसंग
दांतियाबालाजी गौशाला सेवा संस्थान सोजत के तत्वावधान में मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फूले पार्क में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तहत बाल व्यास ममता देवी जी ने कथा के तहत देवताआें और असुरों द्वारा किए गए समुंद्र मंथन का प्रसंग सुनाया। इस दौरान मंथन के दौरान निकले 14 र|ों की महत्वपूर्ण जानकारी देकर उनका उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि भागवत जीव को मोक्ष की और ले जाती हैं। इसके श्रवण से व्यक्ति के मन में प्रभु के नाम को सुमिरन की चाहत बढ़ने लगती हैं। भगवान का भजन करने के लिए नित्य प्रतिदिन मन्दिर में जाने का संकल्प ले, धीरे-धीरे उसकी कृपा से आप में राम सुमिरन की इच्छा जागृत हो जायेगी।