बाल विवाह रोकथाम अधिनियम से रूबरू हुए ग्रामीण

बाल विवाह रोकथाम अधिनियम से रूबरू हुए ग्रामीण

सोजत | ताल्लुकाविधिक सेवा समिति सोजत के अध्यक्ष दलपतसिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार मंगलवार को तीन दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर के तहत राजस्थान चल विधिक सेवा के तहत जागरूकता टीम ने क्षेत्र के खोखरा, बासना, बोयल, मण्डला आदि गांवों में जन जागरण चलाया। जागरूकता टीम के पैनल में वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द भाटी, पंकज त्रिवेदी, मुकेश जांगिड़, पीएलवी सम्पतराज, अनुप्रास बारूपाल ने महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों, लोक अदालत में राजीनामा, बालविवाह निषेध अधिनियम, वृद्घ व्यक्तियों के भरण पोषण लेबर के लिए लेबर कार्ड योजना की ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

post a comment