रूपावास नादाना भाटान में शिविर
पाली| जिलेमें राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत बुधवार सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक को जिले की सात तहसीलों में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत पाली की रूपावास, बाली की भीटवाड़ा, रानी की नादाना भाटान, मारवाड़ जंक्शन की बोरनड़ी, सोजत की रायराकलां, जैतारण की भूंबलिया एवं रायपुर की कलालिया में राजस्व प्रकरणों का लोक अदालतों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर निस्तारण किया जाएगा।