धाकड़ीमें बांटे 152 पट्टे

धाकड़ीमें बांटे 152 पट्टे

सोजत | समीपवर्तीधाकड़ी ग्राम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण योजना के तहत 152 लोगों को पट्टे जारी किए गए। ग्राम सेवक जगदीशसिंह राजपूत ने बताया कि सोमवार को शिविर में 300 आवेदन आए थे। इनमें से 10 आवेदन निरस्त कर जांच के बाद 152 जनों को विकास अधिकारी तनूराम राठौड़ सरपंच अचलाराम सीरवी की उपस्थिति में पट्टों का वितरण किया गया।

post a comment