अंतिम तिथि तक भी उपभोक्ताओं को बिजली के बिल नहीं मिलने से रोष

अंतिम तिथि तक भी उपभोक्ताओं को बिजली के बिल नहीं मिलने से रोष

अंतिम तिथि तक भी उपभोक्ताओं को बिजली के बिल नहीं मिलने से रोष

सोजत रोड | कस्बेके बिजली उपभोक्ताओं को सोमवार को बिजली बिल की अंतिम तिथि होने के बावजूद बिल नहीं मिल पाए। बिजली बिल वितरण करने वाला ठेकेदार मुख्य बाजार में एक दुकान के बाहर बैठ कर उपभोक्ताओं को बिल वितरण कर रहा था। ठेकेदार के बैग में सैकड़ों उपभोक्ताओं के बिल बिना वितरण किए हुए पड़े थे। उपभोक्ताओं ने जब उससे बिल समय पर नहीं पहुंचाने का कारण जानना चाहा तो उसका कहना था कि उसने नया काम लिया है उसको पते की जानकारी नहीं है। जब उसे आज अंतिम तिथि होने का कहां गया तो उसका कहना था कि अंतिम तिथि 30 कर दी गई है। जबकि बिल पर अंतिम तिथि 30 करने की कोई मोहर नहीं लगी हुई थी।

कस्बेवासियों ने बिजली बिल वितरण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग डिस्काॅम के अधिकारियों से की है।

 

post a comment