टी.वी. सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता शैलेष लोढ़ा शशिकांत भाई कल पहुचे सवराड़

टी.वी. सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता शैलेष लोढ़ा शशिकांत भाई कल पहुचे सवराड़

सोजत | शिवराजपुर महादेव मंदिर के  प्राण-प्रतिष्ठा  समारोह में टी.वी. सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता शैलेष लोढ़ा शशिकांत भाई भी मौजूद थे  जिन्हें देखने व् मिलने के  लिए  जन सेलाब उमड़ पड़ा |

सोजत रोड समीप के सवराड़ में शिवराजपुर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गत पांच दिनों से चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन सोमवार को ध्वज,कलश चढ़ावा,मूर्तियों की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा,ग्यारह कुंडिय यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ होगा। आयोजन के दौरान हेलिकाप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी। समारोह में भाग लेने वाले संत महात्माओं,अतिथियों,बोली लाभार्थीयों भामाशाहों का ग्रामीणों द्वारा स्वागत एवं बहुमान किया जाएगा। समारोह के चतुर्थ दिन रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर संत समताराम महाराज पुष्कर ने शिवपुराण का वाचन किया। ग्रामाचार्य केवलचंद,सत्यप्रकाश,जगदीश उपाध्याय ने रविवार को हवन में बैठने वाले श्रद्धालुओं से दैनिक पूजन संपन्न कराया। यज्ञशाला में आचार्य पंडित दिव्यानंद शास्त्री बगड़ी नगर ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विभिन्न अनुष्ठान संपन्न करवा आहुति प्रदान करवाई

post a comment