बींजागुड़ा में हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

बींजागुड़ा में हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

मौके पर ही हो गई थी वृद्ध की मौत

सोजत | बगड़ीथाना क्षेत्र में बींजागुड़ा गांव के निकट पोकरियों की ढाणी में शुक्रवार रात दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष में खेतसिंह रावत (65) की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों काे पकड़ने के लिए पुलिस ने दिन में कई ठिकानों पर दबिश दी, मगर उनके बारे में सुराग नहीं मिला है। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, वहीं घटना में घायल लोगों की हालत में अब सुधार है। पुलिस के अनुसार पोकरियों की ढाणी (बींजागुड़ा) में खेतसिंह रावत कालूसिंह रावत के मकान खेत भी आसपास में है। खेतसिंह के मकान की एक दीवार का निर्माण चल रहा था। इसका कालूसिंह उसके परिवार के लोगों ने विरोध किया था।

इस बीच शुक्रवार को दिन में खेतसिंह की बकरियां कालूसिंह के खेत में चली जाने वे विवाद बढ़ गया। शाम 7 बजे खेतसिंह के घर पर कालूसिंह रावत उसके परिवार के लोगों ने धावा बोल दिया। इसके चलते दोनों परिवारों में जमकर लाठी-भाटा हथियारों से जंग चली, जिसमें खेतसिंह रावत की मौत हो गई।

17 पर हुआ हत्या का मुकदमा, 4 गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेंगे

सोजतअस्पताल में भर्ती घायलों के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट में पोकरियों की ढाणी (बींजागुड़ा) निवासी घीसूसिंह, कालूसिंह, राजूसिंह, बुद्धेसिंह, शैतानसिंह, सम्पतसिंह, पन्नेसिंह, मनोहरसिंह, विजयसिंह, बहादूरसिंह, मांगूसिंह, जितेंद्रसिंह, गीता, रेखा, लक्ष्मी, पतासी, गगारादेवी सहित 17 से अधिक लोगों द्वारा हमला करने तथा हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। बगड़ी थाना प्रभारी बाघसिंह ने बताया कि रविवार को इस मामले में कालूसिंह पुत्र देवीसिंह रावत, घीसूसिंह पुत्र कालूसिंह रावत, संपतसिंह पुत्र सोहनसिंह रावत तथा पन्नेसिंह पुत्र मोतीसिंह रावत निवासी पोकरिया नाडी को गिरफ्तार कर लिया है।

post a comment