अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी एलईडी बल्ब ट्यूबलाइट

अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी एलईडी बल्ब ट्यूबलाइट

सोजत | अबशीघ्र ही लोग पेट्रोल पंपों पर ऊर्जा कुशल एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और छत के पंखे सस्ते दामों पर खरीद पाएंगे। उपभोक्ताओं को इन स्थानों पर 65 रुपए में एलईडी, 230 रुपए में ट्यूबलाइट और 1150 रुपए में छत के पंखे मिलेंगे। विपणन कंपनियों और ईईएसएल के बीच जल्द ही करार होगा।

post a comment