सोजत में नाली के पास मिला चार माह का भ्रूण
सोजत | शहरके धोलीवाड़ी इलाके में गुरुवार सवेरे नाले के पास करीब साढ़े चार माह का भ्रूण मिला। सवेरा होने पर लोगों को जब भ्रूण दिखा तो मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर सोजत राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। एएसआई मोहनलाल मीणा ने बताया कि गुरुवार सुबह सवा छह बजे थाने में सूचना मिली कि धोलीवाड़ी के बास में नाली के पास भ्रूण पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची इसके परिजन का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सोजत राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण का अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ नियमानुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।