रेलवे फाटक में आई तकनीकी खराबी, वाहन चालक परेशान

रेलवे फाटक में आई तकनीकी खराबी, वाहन चालक परेशान

सोजत रोड | कस्बेके फुलाद मार्ग रेलवे फाटक में आई तकनीकी खराबी के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक की मशीन कुछ माह पूर्व लगाई थी, जो खुलने एवं बंद होने में कम समय लेती है। लेकिन गत कुछ दिनों से इस फाटक में आई तकनीकी खराबी के कारण फाटक एक तरफ से ऊपर हो जाती है, लेकिन दूसरी तरफ से ऊपर होती ही नहीं है। गुरुवार को दिन में कई बार यह परेशानी आई। फाटक एक तरफ से ऊपर होते ही उस तरफ के वाहन चालक पटरियों पर पहुंच जाते हैं। वही सामने के वाहन चालक फाटक बंद रहने से वहीं के वहीं खड़े रहते हैं। फाटक को पुन: बंद कर खोलने के दौरान वाहन चालक पटरियों पर ही खड़े रहते हैं। दोनों ओर आमने-सामने वाहनों का जमघट लग जाता है। जिससे कभी भी हादसा घटित हो सकता है।

सोजत रोड. तकनीकी खामी के कारण फाटक रही बंद।

post a comment