वैष्णव समाज सोजत पट्टी के शंकरदास अध्यक्ष बंशीदास उपाध्यक्ष बने

वैष्णव समाज सोजत पट्टी के शंकरदास अध्यक्ष बंशीदास उपाध्यक्ष बने

वैष्णवसमाज सोजत पट्टी के चुनाव रविवार को धूंधला मार्ग स्थित समाज के भवन में संपन्न हुए।पूर्व अध्यक्ष मंगलदास वैष्णव की अध्यक्षता में संपन्न हुए चुनाव में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष शंकरदास वैष्णव धूंधला,उपाध्यक्ष बंशीदास वैष्णव मुसालिया,सह उपाध्यक्ष लूणदास बोयल,सचिव शंकरदास वैष्णव पीपलाद, सह सचिव प्रेमदास वैष्णव कंटालिया, कोषाध्यक्ष सुगनदास वैष्णव धूंधला,सह कोषाध्यक्ष मदनदास वैष्णव केलवाद को निर्विरोध चुना गया। साथ ही, 28सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया।

post a comment