एबीवीपी का सामाजिक अनुभूति का द्वितीय चरण 20 से 25 मई तक

एबीवीपी का सामाजिक अनुभूति का द्वितीय चरण 20 से 25 मई तक

अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम का द्वितीय चरण 20 से 25 मई तक चलाया जाएगा। छात्रनेता सूरजपालसिंह मेवाड़ा ने बताया कि 20 मई को केंद्रों पर द्वितीय चरण का प्रशिक्षण रखा जाएगा। 25 मई को अनुभव कथन रखा जाएगा। कार्यक्रम के लिए जिला संयोजक कार्तिकसिंह राजपुरोहित को प्रमुख सहप्रमुख विक्रमसिंह सोलंकी तखतगढ़ और खुशवीरसिंह राजपुरोहित को सोजत का प्रमुख मनाया गया है। तखतगढ़ को द्वितीय चरण का केंद्र बनाया गया है। जहां से कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण किया जाएगा। जो गांवों में जाकर वहां की समस्याओं एवं सुविधाओं रहन सहन खानपान और जीवन यापन की शैली की अनुभूति करेंगे।

post a comment