सोजत में माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 49 नवयुगल बने हमसफर
विवाहके गूंजते मांगलिक गीत अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लेते नवयुगल, सजे-धजे नागरिक श्रृंगार की हुई महिलाएं, विदाई के समय परिवार जनों के छलकते आंसू यहीं कुछ नजारे देखने को मिले मंगलवार को माली जाति शिक्षा एवं विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित माली समाज के 7 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में। आयोजन के दौरान दिन भर आयोजन स्थल राम प्याऊ पर माली समाज के हजारों नागरिकों का जमावड़ा लगा हुआ रहा। समाज का प्रत्येक व्यक्ति आयोजन में बढ़चढ़ कर भागीदारी बढ़ा रहा था।
नाचती-गातीपहुंची बारातें
आयोजनमें सभी दूल्हे अपनी-अपनी नाचती गाती बारातों के साथ पहुंचे, इस दौरान ढोल पर परिवार जन जमकर ठुमके लगा रहे थे। बाद में उन्होंने दुल्हन के साथ नवयुगल के रूप में सभी का आशीर्वाद लेकर वे स्टेज पर पहुंचे, बाद में सभी 49 नवयुगलों की सामूहिक वरमाला का आयोजन हुआ, जिसमें दुल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हुए जीवनभर साथ रहने का वादा किया। वरमाला के दौरान दोनों पक्षों की आेर से जोरदार पुष्प वर्षा की गई, इस कार्यक्रम को देखने के लिए पूरा पांडाल खास तौर से महिलाओं से खचाखच भर गया। बाद में आचार्य पांचाराम जोशी के सानिध्य में पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी नवयुगलों के फेरे की रस्म करवाई।
लाडो की विदाई में छलके आंसू
विवाहकी अंतिम रस्म विदाई के समय जब परिवार वालों ने अपने जिगर के टुकड़े करे घर से विदा किया तो इस दौरान सभी परिवार जनों की आंखें नम हो गई, बेटियां भी अपने माता-पिता के साथ परिजनों से लिपट कर फूट-फूट कर रोई, इस दृश्य पर वातावरण थोड़ा भावुक हो गया मौके पर खड़ा हर व्यक्ति की आंखों से भी आंसू निकलने लगे।
इनकारहा सहयोग
इसमौके सीआई राजेन्द्रसिंह राठौड़, छात्रनेता मनीष पालरिया, भाजपा नेता सोहनलाल टांक, प्रकाश भाटी, पार्षद मनीष सोलंकी, राजेश तंवर, पूर्व पार्षद राजेश सांखला, प्रकाश तंवर, कांग्रेस नेता महेन्द्र पालरिया, पप्पसा तंवर, छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रेमसिंह टांक, गौरीशंकर सहित दर्जनों समाज बंधुओं का सहयोग रहा।
भामाशाहों का किया बहुमान
इसअवसर पर स्वामी चेतनगिरी महाराज की पावन निश्रा में आयोजन के मुख्य भामाशाह नारायणलाल, नेमाराम, चुतराराम गहलोत उनकी धर्मप|ी विमला गहलोत के साथ नरेश गहलोत, सुखदेव गहलोत, राकेश गहलोत, हंसराज गहलोत के अलावा समाज भवन में अन्य निर्माण कार्यों में सहयोग देने वाले भामाशाहों का समाज के अध्यक्ष ताराचंद टांक, संयोजक लक्ष्मणराम गहलोत, उपाध्यक्ष मदन छोटेवाला, महामंत्री धर्मवीर गहलोत, मंत्री राजेन्द्र चौहान, चम्पालाल सांखला, पूर्व पालिकाध्यक्ष आनन्द भाटी, सहप्रभारी राजेन्द्र टांक, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्याम गहलोत, चौधरी रामचन्द्र खेजड़ा, केवलचन्द टांक, टीकमचन्द चौहान, ताराचंद टांक, प्रभुलाल टांक, प्रवक्ता धन्नाराम परिहार ने माला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती संजना आगरी, पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान, रायपुर प्रधान शोभा चौहान का भी सम्मान किया गया। आयोजन के दौरान भोजन से लेकर ठण्डे पानी छाया की भी व्यवस्था हर तरफ से चाकचौबंद रही। आयोजन में स्थानीय प्रशासन के साथ यातायात पुलिस का भी सहयोग रहा।
सोजत | मालीसमाज के सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान चवरी में बैठे दूल्हा-दुल्हन।