सोजतरोड में नई पाइप लाइन डालने के बावजूद घरों में नहीं पहुंचा पानी
सोजतरोड में नई पाइप लाइन डालने के बावजूद घरों में नहीं पहुंचा पानी
सोजत | सोजत रोड
कस्बेके मिरासी मोहल्ले में पेयजल की किल्लत से परेशान मोहल्लेवासीयों के लिए जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन कुछ माह पूर्व डाली थी। लेकिन मोहल्लेवासियों की समस्या जस के तस बनी हुई है। कई घरों में नई पाइप लाइन डाल देने के बावजूद पानी नहीं पहुंच रहा है। वार्डपंच प्रदीपराज सिंह ने बताया कि मिरासी मोहल्ले में अधिकांश गरीब मध्यम तबके के लोग निवास करते हैं। मोहल्ले के कई मकानों में कम दबाव या पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन डाली। लेकिन पुरानी पाइप लाइन को भी यथावत चालू रखा, जिससे पानी का प्रेशर नहीं बन रहा है समस्या यथावत बनी हुई है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।